IPS की तैयारी के लिए कैसे शुरुआत करें, जाने IPS बनने के लिए क्या क्या करना होगा?

UPSC (Union Public Service Commission) में आपको सबसे पहले Prelims Exam पास करना होगा जो की इसकी शुरुआत का पहला चरण होता है। ये पास करने के बाद में आपको आगे UPSC Mains को पास करना होगा जो की इस परीक्षा का दूसरा चरण होता है। आखिर में आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा जो की आखिरी पड़ाव होता है

Apr 22, 2025 - 21:43
 33
IPS की तैयारी के लिए कैसे शुरुआत करें, जाने IPS बनने के लिए क्या क्या करना होगा?
how to start preparing for ips

IPS (Indian Police Service) बनना सभी छात्रों का सपना होता है और उसके लिए वे दिन रात तैयारी करते है लेकिन बहुत से छात्रों को रिजल्ट नहीं मिलता है और उनका नंबर इसमें नहीं आने के चलते वे काफी हताश हो जाते है। अगर आपको IPS बनने के लिए तैयारी करनी है तो इसके लिए आपको एक ठोस योजना बनानी होगी और अनुशासन तथा सही मार्गदर्शन के साथ में आगे बढ़ना होगा।

IPS बनने के लिए आपको UPSC (Union Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करनी होती है और ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है। आपको इसी परीक्षा की तैयारी करनी होती है और इसमें पास होने के बाद में आप आसानी से IPS बन सकते है। लेकिन कैसे करेंगे परीक्षा की तैयारी और कैसे इसको पास करेंगे ये अधिकतर छात्रों को नहीं पता होता है। आइये आज के इंडिया एजुकेशन न्यूज़ के इस आर्टिकल में आपको IPS बनने के लिए कैसे तैयारी करनी है और आपको क्या क्या करना होगा इसको लेकर के सभी जानकारी डिटेल में देते है।

आईपीएस (Indian Police Service) बनने के लिए योग्यता क्या है?

बच्चो अगर आप अपने आप को आने वाले समय में आईपीएस बनते देखना चाहते है तो आपको आज से ही इसकी शुरुआत करनी होगी क्योंकि ये एक लम्बा सफर होने वाला है और आपको प्रॉपर तरीके से म्हणत करनी होगी। एक आईपीएस बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी में कुछ योग्यताओं का होना जरुरी है तभी जाकर के आप अपनी मंजिल को पा सकते है। देखिये कौन कौन सी योग्यता जरुरी है।

शुरुआत में आती है शैक्षिक योग्यता क्योंकि अगर आपकी ये योग्यता नहीं है तो आप आगे भी नहीं बढ़ पाएंगे। एक IPS बनने के लिए आपके पास में देश के किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है। शैक्षिक योग्यता के बाद में आयु सीमा देखी जाती है जिसमे न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा वर्ग के आधार पर है जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 32 वर्ष, ओबीसी के लिए 35 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

अब बात करते है फिजिकल योग्यता की क्योंकि इसमें ये भी जरुरी है। आईपीएस बनने के लिए लम्बाई सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा जो एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी है उसमे रुषों के लिए न्यूनतम 160 सेमी और महिलाओं के लिए 145 सेमी होनी चाहिए। चेस्ट पुरुषों के लिए कम से कम 84 सेमी और महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेमी जरुरी है और दृष्टि भी इसमें सामान्य आंखों की रोशनी 6/6 या 6/9 होनी चाहिए और कमजोर आंखों की रोशनी 6/12 या 6/9 होनी जरुरी है।

आखिरी में में बात कर लेते है की और आपको क्या चाहिए IPS बनने के लिए तो आपको बता दें की एक सब्से जरुरी योग्यता अभी बाकि है और वो है सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) पास करना। आईपीएस बनने के लिए आपको यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) पास करनी होगी और ये पास करने के बाद में आपकी रैंक के आधार पर आपकी नियुक्ति होती है।

12वी के बाद IPS की तैयारी की शुरुआत

अगर आपको आईपीएस बनना है तो इसकी शुरुआत आपको 11वी या फिर 12वी कक्षा से ही करनी होगी और जैसा की हमने ऊपर बताया है की इसकी परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे Prelims, Mains और Interview शामिल होता है तो आपको तीनों के लिए ही तैयारी करनी होगी। इसके शुरुआत आप कक्षा 6 से 12 तक की NCERT किताबें पढ़कर करें क्योंकि इसी को पढ़कर आप इस परीक्षा के लिए अपने बेस का निर्माण करेंगे।

NCERT की किताबों के जरिये आपको इतिहास (History), भूगोल (Geography), राजनीति विज्ञान (Polity) और अर्थशास्त्र (Economics) पर फोकस करके आगे बढ़ना होगा। रोजाना आपको 2 से 3 घंटे तक इन पर फोकस करना है और इनमे जो भी महत्वपूर्ण पॉइंट्स है उनको हाईलाइट करके अपनी कॉपी में उनका नोट बनाना है। मौखिक रूप से पढ़ने के साथ सेहत में नोट बनाने से चीजें अच्छे से याद करने में काफी मदद मिलती है इसलिए हमेशा आपको नोट तैयार करने की आदत को अपने साथ लेकर चलना होगा।

IPS बनने के लिए क्या-क्या करना होगा?

आपको IPS (Indian Police Service) में जाना है और आप उसके लिए तैयारी करना चाहते है यकीन आपको मालूम नहीं है की आपको क्या क्या करना होगा तो आपको बता दें की इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करनी होगी जो की आप किसी भी विषय के साथ में कर सकते है। जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो फिर आप आगे UPSC CSE के लिए अपना आवेदन कर सकते है।

UPSC (Union Public Service Commission) में आपको सबसे पहले Prelims Exam पास करना होगा जो की इसकी शुरुआत का पहला चरण होता है। ये पास करने के बाद में आपको आगे UPSC Mains को पास करना होगा जो की इस परीक्षा का दूसरा चरण होता है। आखिर में आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा जो की आखिरी पड़ाव होता है अगर आप IPS बनना चाहते है तो और इसके बाद में आपका ऑल इंडिया रैंक (AIR) के अनुसार चुनाव होता है। IPS की ट्रेनिंग के लिए सभी अभर्थियों को Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy (SVPNPA) हैदराबाद में जाना होता है जहाँ से ट्रेनिंग होने के बाद में देशभर में पोस्टिंग की जाती है।

IPS बनने के लिए कितने साल पढ़ाई करनी होती है?

अगर आपका सपना है की आप आगे चलकर देश की सेवा करने के लिए आईपीएस बने तो आपको बता दें की आपको इसके लिए पूरी तैयारी करनी होगी। आपको आईपीएस (IPS) बनने के लिए आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी जिसमे आपको 2 से 3 साल तैयारी करनी पड़ेगी।

अगर आप अपनी तैयारी के दम पर अगर ये परीक्षा पास कर लेते है तो फिर आगे आपको लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) जो की मसूरी में है में 3 महीने का फाउंडेशन कोर्स करना करना पड़ता है और इसके बाद में आपको 2 साल 2 महीने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग करनी होती है।

India Education News इंडिया न्यूज़ एजुकेशन पोर्टल सभी छात्रों के लिए रोजाना तजा ख़बरों को प्रकाशित करता है और शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको देता है।